मुंगेली : CAA और NRC को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं भाजपा सरकार CAA के समर्थन में जगह-जगह रैलियां निकाल रही है. छत्तीसगढ़ में CAA लागू करने को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाने की तैयारी की थी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मुंगेली : ABVP के 16 कार्यकर्ता गिरफ्तार, CM को दिखाने वाले थे काले झंडे - ABVP के 16 कार्यकर्ता गिरफ्तार
मुंगेली में सीएम को काला झंडा दिखाने की तैयारी में जुटे ABVP के 16 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ABVP के कार्यकर्ता गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में 16 कार्यकर्तओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी ABVP कार्यकर्ता प्रदेश में CAA लागू करने के पक्ष में नारे लगा रहे थे.
बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने मुंगेली पहुंचे थे. इस दौरान ABVP के कार्यकर्ताों ने उन्हें काले झंडे दिखाने की तैयारी की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.