छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली में धान का गबन , फरार आरोपी गिरफ्तार - embezzlement of paddy in Mungeli

मुंगेली जिले में धान खरीदी मामले में फर्जीवाड़ा कर 10 माह से फरार चल रहे आरोपी को लोरमी की लालपुर पुलिस ने धर दबोचा है. 1130 क्विंटल धान गबन करने वाले आरोपी रामदास बंजारे को ग्राम बरेला से लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.embezzlement of paddy in Mungeli

मुंगेली में धान का गबन , फरार आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली में धान का गबन , फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2022, 2:23 PM IST

मुंगेली : धान खरीदी में गबन का मामला लोरमी के गुरुवाईंन डबरी समिति से जुड़ा हुआ है. जहां पर धान उपार्जन केन्द्र गुरूवाईन डबरी सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक शंकर दास बंजारा, धान खरीदी प्रभारी रामदास बंजारे, कम्प्यूटर ऑपरेटर सनत कुमार कश्यप ने दिनांक 11.04.2022 की स्थिति में कम्प्यूटर में दर्ज धान खरीदी, उठाव और शेष धान संबंधी जानकारी प्रस्तुत की. जिसके अनुसार उक्त खरीदी केन्द्र में धान की मात्रा 38883.60 क्विंटल धान खरीदी की गई थी. जिसमें मिल को जारी धान की मात्रा 22428.80 क्विंटल, संग्रहण केन्द्र को जारी धान की मात्रा 15324.73 क्विंटल और शेष धान की मात्रा 1130.07 क्विंटल दर्ज था.

भौतिक सत्यापन में नही मिला शेष धान :लेकिन धानका भौतिक सत्यापन करने पर धान खरीदी केन्द्र में धान की कोई भी मात्रा भौतिक रूप में नहीं (embezzlement of paddy in Mungeli ) मिली. जिस पर शाखा प्रबंधक जिला सहकारी मर्यादित शाखा कंतेली अनिल कुमार सप्रे ने थाना लालपुर में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया. जिसके आधार पर आरोपियों के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 146/22 धारा 409, 34, भादस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

ये भी पढ़ें- अंतरराज्यीय ठग चढ़ा मुंगेली पुलिस के हत्थे


दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार :विवेचना के दौरान पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था. एक अन्य आरोपी रामदास बंजारे 10 माह से फरार (Absconding accused arrested ) था. जिसकी लगातार पतासाजी लालपुर थाना पुलिस के द्वारा की जा रही थी. मुखबिरों की सूचना पर आरोपी रामदास बंजारे को लालपुर पुलिस ने ग्राम बरेला के किराये के मकान में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.Mungeli crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details