मुंगेली: लोरमी के मुंगेली रोड में एक व्यक्ति की गाड़ी लापरवाही की वजह से नहर में जा गिरी. इस घटना के दौरान कोई भी गाड़ी में मौजूद नहीं था.
अचानक से मालिक की लापरवाही की वजह से नहर में जा गिरी लोरमी के मुंगेली रोड में रहने वाले संजू साहू का घर नहर का के पास है, वहीं उसकी किराने की दुकान भी है. उसकी कार सुबह खुद से ही ढुलकते हुए नहर में जा गिरी.
पढ़ें-अतिक्रमण हटाने आई SDM और स्थानीय लोगों में विवाद, बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप
बताया जा रहा है कि मालिक ने गाड़ी को न्यूट्रल में करके छोड़ दिया था और हैण्ड ब्रेक भी नहीं लगाया था, जिसके चलते कुछ देर बाद कार देखते ही देखते नहर में जा घुसी. हालांकि हादसे के दौरान कोई भी गाड़ी में मौजूद नहीं था और न ही नहर में ज्यादा पानी का बहाव था. घटना के बाद आस-पास भारी भीड़ जमा हो गई.