मुंगेली: फास्टरपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. मामला लोरमी से लगे फास्टरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां के कोसमतरा और भांठागांव में आकाशीय बिजली की चपटे में आने से 3 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल फास्टरपुर थाना पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: आकाशीय बिजली की चपेट में आए 9 लोग, एक ही हालत नाजुक
दरअसल, कोसमतरा इलाके में खेत में निंदाई का काम कर रहे पति रामफल चंद्राकर और उसकी पत्नी जानकी बाई चन्द्राकर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना कोसमतरा से महज 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर भांठागांव में हुई. यहां दुर्गेश साहू खेत से कम करके घर लौट रहा था. खेत से लौटते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.
जशपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत, युवती को ग्रामीणों ने गोबर के गड्ढे में गाड़ा
गमगीन हुए लोग
बता दें कि एक ही दिन में महज 5-6 किलोमीटर के फासले में आकाशीय बिजली गिरने से दो परिवारों में मातम का माहौल है. खेती-किसानी के काम में जुटे इन किसानों की मौत की खबर जैसे ही आसपास के गांवों के लोगों को लगी भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए थे, जो भी खेतों पर पड़े शवों को देखा उनकी आंखों में आंसू आ गए. फास्टरपुर थाना पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.