मुंगेली:लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व में शिकार के मामले थम नहीं रहे हैं. एक के बाद एक शिकार के केस सामने आ रहे हैं. लोरमी के सुरही रेंज में चीतल के भूने हुए मांस के साथ एटीआर की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
जानकारी के मुताबिक, एटीआर की डिप्टी डायरेक्टर विजया कुर्रे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एटीआर के कोर एरिया में स्थित वनग्राम सुरही में चीतल का शिकार किया गया है, जिस पर डिप्टी डायरेक्टर विजया कुर्रे ने टीम गठित कर संदिग्धों के घर में दबिश देने का निर्देश दिया.
चीतल का 5 किलो भूना हुआ मांस बरामद
इस दौरान टीम ने पंचू बैगा, छोटू बैगा और चंदन के घर में दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में शिकार में इस्तेमाल होने वाले औजार और चीतल का 5 किलो भूना हुआ मांस बरामद किया गया. इस केस में एटीआर की टीम ने दो आरोपी पंचू बैगा और छोटू बैगा को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है.