मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: सरकारी राशन दुकान से लरकोड़ा ग्राम पंचायत के लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत है कि वो कई दिनों से राशन के लिए चक्कर लगा रहे हैं. सरकारी राशन दुकान के संचालक का कहना है कि बायोमिट्रिक मशीन में आई खराबी के चलते गांव वालों का डेटा नहीं मिल पा रहा है. दुकानदार का कहना है कि जबतक मशीन ठीक नहीं हो जाती है तबतक राशन नहीं दिया जा सकता. ग्रामीण अब राशन लेने के लिए रोज पीएडीएस सिस्टम की दुकान पर आते हैं और राशन नहीं मिलने पर लौट जाते हैं.
भरतपुर के लरकोड़ा में पीडीएस सिस्टम से नहीं मिला गांव वालों को सरकारी राशन
भरतपुर के लरकोड़ा ग्राम पंचायत में राशन नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं. राशन लेने के लिए आ रहे गांव वालों से कहा जा रहा है कि बायोमिट्रिक मशीन खराब है जिसके चलते उपभोक्ताओं का डाटा नहीं मिल रहा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 14, 2023, 7:42 PM IST
|Updated : Dec 14, 2023, 8:48 PM IST
नेटवर्क ने बढ़ाई पीडीएस की मुसीबत: लरकोड़ा ग्राम पंचायत के लोगों की शिकायत है कि नेटवर्क कमजोर होने से भी कई बार उनको राशन नहीं मिल पाता है. कई बार तो दो से तीन दिनों तक इंटरनेट का नेटवर्क कमजोर रहता है जिसके चलते राशन बांटना मुमकिन नहीं होता. गांव वाले खेती बाड़ी का काम छोड़ राशन लेने आते हैं पर राशन नहीं मिल पाता. ग्रामीणों की शिकायत है कि पीओएस मशीनों के जरिए जब से राशन वितरण की व्यवस्था की गई है तब से ये दिक्कत ज्यादा होने लगी है. कभी नेटवर्क मिलता है तो राशन बंटता है कभी नहीं मिलता तो राशन नहीं बंटता.
मशीन बदलने की मांग:ग्रामीणों को राशन नहीं मिलने पर सरपंच ने भी नाराजगी जाहिर की है. सरपंच का कहना है कि दुकानदार को पहले भी शिकायत की जा चुकी है कि वो मशीन को ठीक करा ले, बावजूद इसके दुकानदार मशीन को ठीक नहीं करा रहा है जिससे परेशानी बढ़ रही है. सरपंच ने गांव वालों को भरोसा दिया है कि वो मनेंद्रगढ़ जाकर मशीन को ठीक कराने के संबंध में बातचीत करेगा जिससे जल्द समस्या का समाधान निकलेगा.