मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के तमाम विधानसभा क्षेत्रों और जिलों में स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच जिले की 2 विधानसभा सीट भरतपुर सोनहत और मनेन्द्रगढ़ की ईवीएम को भी सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है. जिले में ग्राम पंचायत चैनपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन शाखा को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर CRPF के जवान और 18वीं बटालियन की टीम लगातार निगरानी कर रही है. स्ट्रांग रूम तक जाने की किसी को भी इजाजत नहीं है. इस बीच भरतपुर सोनहत की बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर निगरानी में बैठीं हैं.
लगातार कार्यकर्ता कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी:जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इसी कैमरा की स्क्रीन स्ट्रांग रूम के बाहर लगाकर रखी गई है. इस स्क्रीन के माध्यम से कांग्रेस, बीजेपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता भी ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. दोनों विधानसभाओं में भरतपुर-सोनहत काफी हॉट मानी जाती है. तीनों दलों को यहां ईवीएम मशीन में गड़बड़ी या फिर उसे बदले जाने का डर सता रहा है. यही कारण है कि इस सीट के लिए कांग्रेस, बीजेपी और गोंगपा कार्यकर्ता बगैर पलक झपकाए ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्र सरकार में राज्य मंत्री रेणुका सिंह खुद कार्यकर्ताओं के साथ EVM की सुरक्षा में यहां तैनात हैं. वह लगातार टेंट में रहकर ईवीएम की सुरक्षा का जायजा ले रहीं हैं.