मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:पूरे देश में पीएम मोदी के आह्वान पर हर कोई मंदिरों की साफ-सफाई कर रहा है. इन दिनों नेता और मंत्री भी इस सफाई अभियान में जुड़ गए हैं. इस कड़ी में मनेंद्रगढ़ के पंचमुखी हनुमान मंदिर में सोमवार को छत्तीसगढ़ के मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने झाड़ू-पोछा लगाया. साथ ही लोगों से मंदिर में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की.
मंत्री ने मंदिर परिसर में लगाया पोछा:दरअसल, छत्तीसगढ़ के स्वस्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल सोमवार को मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में पोछा भी लगाया. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी के अन्य नेता वहां मौजूद रहे. इसके बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह है. हम अपने-अपने क्षेत्र में अयोध्या जैसा माहौल तैयार कर रहे हैं. भगवान राम हमारे आराध्य हैं."