मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एक बार फिर जिले में वर्तमान और पूर्व विधायक आमने सामने हैं. लेकिन इस बार मामला छत्तीसगढ़ लोक कलाकारों से जुड़ा है. पूर्व विधायक का आरोप है कि विधायक विनय जायसवाल ने लोक कलाकारों का अपमान किया है. जबकि विधायक का कहना है कि गांधी जयंती से पहले पूर्व विधायक ने अश्लील कार्यक्रम कराया.
ये है पूरा मामला:ग्राम पंचायत बरदर में 4 दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ी गायिका जिया रानी का कार्यक्रम चौरा म गोंदा का आयोजन किया गया था. विधायक विनय जायसवाल का आरोप है कि ग्राम पंचायत बरदर में बार बालाओं का अश्लील डांस हुआ. विधायक के इस आरोप के बाद खड़गवां जनपद क्षेत्र के स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने विधायक के बयान का विरोध करते हुए नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया. ग्राम पंचायत बरदर के सरपंच धरमपाल सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दशकों से सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न पंचायतों में आयोजित होते रहे हैं. हमारे कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन भी मौजूद था. हजारों की संख्या में ग्रामीण, महिला, पुरुष व बच्चे भी मौजूद रहे. यदि किसी भी तरह की काई गलत आयोजन होता तो पुलिस प्रशासन उसे जरूर रोकती.
छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कलाकार किस्मत बाई की बेटी का कार्यक्रम हुआ था. जिसे विधायक विनय जायसवाल बार बाला का डांस बता रहे हैं. ये छत्तीसगढ़ी कलाकारों का अपमान है.
-धरमपाल सिंह, सरपंच, बरदर