Bharat Jodo Padayatra in Manendragarh: भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर कांग्रेसियों ने निकाली भारत जोड़ो पदयात्रा - मनेंद्रगढ़ में भारत जोड़ो पदयात्रा
Bharat Jodo Padayatra in Manendragarh मनेंद्रगढ़ में भगत सिंह चौक से राजीव गांधी चौक तक भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.
मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी:भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर मनेंद्रगढ़ में भी भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली गई. विशाल पैदल मार्च जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के भगत सिंह चौक से राजीव गांधी चौक तक निकाला गया. इस मार्च में जिलेभर के कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल हुए. यात्रा के दौरान कांग्रेसियों में काफी जोश देखने को मिला.
राहुल की अटूट भावना से मंत्रमुग्ध है जनता: कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने भारत जोड़ो पदयात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा में लाखों लोग प्रेम और एकता के साथ धर्म, समुदाय, जाति की परवाह किए बिना एकजुट करने की राहुल की अटूट भावना से मंत्रमुग्ध थे. उनकी यह विचारशील पहल समय की मांग थी, जिसने देश में राजनीति की दिशा बदल दी. यात्रा के बाद कर्नाटक का चुनाव परिणाम, कांग्रेस पार्टी को सत्ता में वापस लाने की लोगों की सामूहिक इच्छा थी.
"भारत जोड़ो यात्रा का ही परिणाम है कि देश में नफरत के भाव खत्म हुए हैं, मॉब लीचिंग जैसी घटनाएं रुकी है. मोदी सरकार रसोई गैस के दाम कम करने मजबूर हुई. किसान, युवा, माता-बहनें, पत्रकार मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सीना ठोक कर खड़े हुए हैं. डर और भय का वातावरण खत्म हुआ है." - व्यंकटेश सिंह युवा कांग्रेसी नेता
झूठ का पुलिंदा है कांग्रेस:इधर भाजपा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा को दिखावा बताया. भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राकेश चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ भ्रष्ट राजनीति का शिकार हो गई है. 2018 में प्रदेश की फरेबी सरकार ने गंगाजल को हाथ में लेकर बड़ी-बड़ी बातें और शराब पर नकेल कसने की बात कही थी. लेकिन आज तक इस पर कोई अमल नहीं किया गया है. कांग्रेस के झूठे वादों से छत्तीसगढ़ की जनता नाराज है.
पिछले साल 7 सितंबर 2022 को राहुल गांधी ने ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. जो भारत के किसी भी राजनेता द्वारा अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा है. 4,081 किलामीटर, 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों, 75 जिलों और 76 लोकसभा क्षेत्रों की 136 दिनों की यात्रा राहुल गांधी ने किया था. इस दौरान उन्होंने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत की थी. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो श्रीनगर में जाकर खत्म हुई.