छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Third Front In Chhattisgarh: अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ में तीसरा मोर्चा बनाने के संकेत दिये, बीजेपी और कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ में तीसरा मोर्चा बनाने के संकेत दिये हैं. इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए दोनों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. अमित जोगी ने स्टाम्प पेपर में शपथ पत्र भरकर वादा किया है कि वे दस कदम उठाकर छत्तीसगढ़ में गरीबी को दूर करेंगे. ऐसा नहीं कर पाने पर उन्होंने सूली पर लटका देने की बात कही है.

Third Front In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में तीसरा मोर्चा बनाने के संकेत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2023, 2:26 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ मेंसाल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी (जेसीसीजे) भी फुल फार्म में नजर आ रही है. मंगलवार को जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को आड़े हाथों लिया. जोगी ने कांग्रेस और भाजपा पर वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

छत्तीसगढ़ में तीसरे मोर्चा बनाने के संकेत:जेसीसीजे द्वारा परिवर्तन संकल्प रैली कार्यक्रम का आयोजन मनेंद्रगढ़ के प्रगति मैदान में किया गया. इस दौरान जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय का घेराव भी किया. जिसमें जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी शामिल हुए. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा, "प्रदेश का जो गैर कांग्रेसी, गैर भाजपाई वोट है. वो 10 जगह विसंगत न हो. छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय पार्टियां हैं, उनसे हम लोग बात कर रहे हैं. जल्द किसी नतीजे में पहुचेंगे."

"लोगों को अमीर नहीं बनाया, तो मुझे सूली पर टांग देना":अमित जोगी ने आगे कहा, "मैं घोषणा पत्र जारी नही करूंगा. मैने अपना एक शपथ पत्र कोर्ट में भरा है. 100 रुपये के स्टाम्प पेपर में मैन साफ साफ लिखा है कि मैं 10 कदम लूंगा और छत्तीसगढ़ से गरीबी खत्म करूंगा. अगर नहीं ले पाया, तो छत्तीसगढ़ का कोई भी मतदाता मुझे कोर्ट ले जा सकता है. मेरे खिलाफ मुकदमा चला सकता है, मुझे दो साल की सजा दिलवा सकता है. मेरे शरीर में स्वर्गीय अजित जोगी का खून दौड़ता है. मैं दावे के साथ कहा सकता हूं कि मेरी जान चले जाएगी, लेकिन जुबान नहीं जायेगी."

अमित जोगी ने शपथ पत्र हाथ में लेकर कहा, "मुझे कटघरा में खड़ा कर सकते हो, दो साल तक मुझे जेल में भेज सकते हो. लेकिन मैं तुमको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे शरीर में अजित जोगी के खून बहता है. अगर मैं दस कदम बढ़ाकर लोगों को करोड़पति नहीं बना पाता हूं. तो मुझे यहीं प्रगति मैदान में सूली पर लटका देना."

Amit Jogi Targets Baghel And Raman: कवर्धा में अमित जोगी का बड़ा बयान, हमारी सरकार बनी तो रमन और भूपेश बघेल दोनों जाएंगे जेल, बीजेपी और कांग्रेस ने किया पलटवार
Amit Jogi Targets BJP And Congress: जेसीसीजे के कार्यकर्ता सम्मेलन में अमित जोगी ने किया चुनावी शंखनाद, भाजपा कांग्रेस को लेकर कही ये बात
Amit Jogi Statement On Patan Assembly : जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी लड़ सकते हैं पाटन से चुनाव, दावेदारी हुई तो दुर्ग के पाटन में त्रिकोणीय मुकाबला संभव !

"हमारे मुख्यमंत्री को गजनी वाली बीमारी हो गई है":अमित जोगी ने कहा, "जनता ने 15 साल बीजेपी का राज देख लिया. 5 साल कांग्रेस को देख लिया. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको कांग्रेस और भाजपा ने ठगा नहीं. दोनों चोर चोर मौसेरे भाई में कॉम्पिटिशन चल रहा है कि कौन वादाखिलाफी में आगे रहेगा, कौन भ्रष्टाचार में आगे रहेगा. ऐसे में मैं स्पष्ट करना चाहता हूं. मेरी लड़ाई न बीजेपी से है और न कांग्रेस से. मेरी लड़ाई गरीबी से है. चुनाव में बड़ी बड़ी घोषणा करतें है, फिर गजनी में जैसे अमीर खान को 15 मिनट में सब भूलने की बीमारी हो जाती है, वैसी बीमारी हमारी हमारे मुख्यमंत्री को हो गई है. वैसी बीमारी रमन सिंह को हो गई है. ये लोग वादा करते हैं और भूल जाते हैं.

इस मौके पर जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया. जिसके बाद एसडीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया. इस अवसर पर पर बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details