छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मना ऊर्जा संरक्षण दिवस, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्ट्रेट में क्यों ली कर्मचारियों ने शपथ ? - Collector administered oath to save electricity

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्ट्रेट के निर्देश पर सभी अफसरों ने ऊर्जा संरक्षण का दिवस पर बिजली बचाने का संकल्प लिया. कलेक्टर ने खुद सभी अफसरों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि बिजली को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए.

oath to save electricity
ऊर्जा संरक्षण दिवस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2023, 7:06 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:कलेक्टर के निर्देश पर जिला कार्यालय में अफसरों की एक बैठक हुई. बैठक में सभी अफसरों ने ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर बिजली बचाने का संकल्प लिया. जिला कार्यालय में मौजूद लोगों से अपील की गई कि वो बिजली बचाने की हर संभव कोशिश करेंगे. दफ्तर से निकलने के वक्त ये चेक करेंगे कि कहीं पंखा और लाइट चालू तो नहीं हैं. बिजली के जितने भी उपकरण दफ्तर में हैं उसे बंद करना हमारा कर्तव्य है.

बिजली बचाने का लिया संकल्प: बिजली बचाने और बिजली का दरुपयोग रोकने के अलावा पेड़ लगाने का भी संकल्प कर्मचारियों को दिलाया गया. कार्यक्रम में अफसरों ने कहा कि बिजली बचाना जितना जरुरी है उतना ही जरूरी है पेड़ लगाना. हम अपने बच्चों को बेहतर पर्यावरण दें इसके लिए जरूरी है कि पेड़ और पर्यावरण को भी संरक्षित करें. कार्यक्रम में बताया गया कि एक आदर्श नागरिक का दायित्व होता है कि वो प्राकृतिक संसाधनों की न सिर्फ सुरक्षा करें बल्कि उनको बढ़ाने का भी काम करे.

पेड़ लगाने का भी लिया संकल्प: पर्यावरण को जिस तेजी से कल कारखानों से नुकसान हो रहा है उसको लेकर भी कार्यक्र में चर्चा की गई. कर्मचारियों से ये भी कहा गया कि वो संभव हो तो पेट्रोल डीजल के उपयोग पर भी जरुरत के हिसाब से पाबंदी लगा सकते हैं. सर्दियों के मौसम में ऊर्जा की जरूरत सबको ज्यादा होती है. लोग अगर ऊर्जा बचाने पर ध्यान देगे तो आने वाले वक्त में सभी को समान रूप से ऊर्जा मिल पाएगी. ऊर्जा को बचाने और संरक्षित करने का का सिर्फ एक आदमी तक सीमित नहीं हो ये अभियान को तौर पर चलेगा तभी इसका लाभ मिल पाएगा.

यहां भी सिरमौर: ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल
बीजापुर में माओवादियों ने लगाई मोबाइल टावर में आग, जवानों ने जंगल में तेज की सर्चिंग
मजदूर की चैंपियन बेटी, कभी अच्छे जूते लेने के नहीं थे पैसे, अब नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में दिखाएगी जलवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details