मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार एक दूसरे को घेरते नजर आ रहे हैं. इस बीच भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी एक दूसरे पर विकास कार्यों को लेकर आरोप लगा रहे हैं. जहां एक ओर भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने बीजेपी पर 15 साल तक जनता को ठगने का आरोप लगाया है तो वहीं, दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी ने क्षेत्र का विकास कागजों तक सीमित रहने की बात कही है.
गुलाब कमरो ने बीजेपी पर लगाया जनता को ठगने का आरोप:कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, " बीजेपी की सरकार ने 15 साल तक जनता को ठगने का काम किया है. बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है. कांग्रेस काम करती है तो बीजेपी बयानबाजी करती है. ये कहते हैं कि 15 लाख खाते में आएगा. 2 करोड़ को नौकरी मिलेगा.2018 में कांग्रेस ने 36 घोषणाएं की थी. 51 योजना संचालित है. इसलिए हम लोग विकास को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. आने वाले दिन में हम लगातार विकास करेंगे. नया जिला है, नए जिले में तेजी से विकास होगा. यहां हम मेडिकल कॉलेज बना दिए. रमन सिंह ने यही जिला जब कोरिया था, जिसको गोद में लिए थे. 15 साल ठगने का काम किया है."