छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Election Fight In Bharatpur Sonhat: भरतपुर में रेणुका सिंह और गुलाब कमरो में ठनी, विकास पर छिड़ा सियासी संग्राम !

Election Fight In Bharatpur Sonhat: गुलाब कमरो ने बीजेपी पर झूठे बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. इस पर केन्द्रीय मंत्री और भरतपुर सोनहत से बीजेपी की प्रत्याशी रेणुका सिंह ने जवाबी हमला बोला है. रेणुका सिंह ने कहा कि भरतपुर सोनहत ने विकास महज कागजों तक सिमित है.

Election Fight In Bharatpur Sonhat
भरतपुर में रेणुका सिंह और गुलाब कमरो में ठनी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2023, 4:22 PM IST

भरतपुर में रेणुका सिंह और गुलाब कमरो में ठनी

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार एक दूसरे को घेरते नजर आ रहे हैं. इस बीच भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी एक दूसरे पर विकास कार्यों को लेकर आरोप लगा रहे हैं. जहां एक ओर भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने बीजेपी पर 15 साल तक जनता को ठगने का आरोप लगाया है तो वहीं, दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी ने क्षेत्र का विकास कागजों तक सीमित रहने की बात कही है.

गुलाब कमरो ने बीजेपी पर लगाया जनता को ठगने का आरोप:कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, " बीजेपी की सरकार ने 15 साल तक जनता को ठगने का काम किया है. बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है. कांग्रेस काम करती है तो बीजेपी बयानबाजी करती है. ये कहते हैं कि 15 लाख खाते में आएगा. 2 करोड़ को नौकरी मिलेगा.2018 में कांग्रेस ने 36 घोषणाएं की थी. 51 योजना संचालित है. इसलिए हम लोग विकास को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. आने वाले दिन में हम लगातार विकास करेंगे. नया जिला है, नए जिले में तेजी से विकास होगा. यहां हम मेडिकल कॉलेज बना दिए. रमन सिंह ने यही जिला जब कोरिया था, जिसको गोद में लिए थे. 15 साल ठगने का काम किया है."

Renuka Singh Attacks Congress :रेणुका सिंह के बयान पर सियासी भूचाल, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यजनक
Bharatpur Sonhat Election War : भरतपुर सोनहत में कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग हुई तेज, विवादित बयान मामले में रेणुका सिंह को नोटिस
Infighting In Bharatpur BJP: भरतपुर बीजेपी में गुटबाजी, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले ने बताया बाहरी

बीजेपी ने किया पलटवार: भाजपा के प्रत्याशी रेणुका सिंह ने गुलाब कमरो के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, "वह अपने क्षेत्र में कितना ध्यान दिए हैं? जनता का कितना ख्याल रखा है? क्षेत्र की जनता के लिए उन्होंने कितना काम किया है? यहां केवल कागजों पर विकास हुआ है. सांसद और भारत सरकार में मंत्री होने के नाते मुझे दिल्ली सहित अन्य राज्यों में समय देना पड़ता है. मैंने पूरे देश का दौरा किया है. जनजातियों के बीच मैं गई हूं. अपने मंत्रालय के माध्यम से देश के 75 जनजाति समुदाय, जैसे बैगा जनजाति, सरगुजा क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा हैं. पीवीसी मिशन योजना भी हमारे कार्यकाल में बनाया गया है. सिंह देव के क्षेत्र सरगुजा में 20-20 लाख रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए दिए हैं. आप पंचायत में इस योजना के बारे में पूछ सकते हैं."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा हुई. इसके बाद से ही नेता चुनावी मोड में हैं. लगातार क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details