मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी :छत्तीसगढ़ सरकार सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर रही है.ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकें.खासकर छोटे बच्चों की बुनियादी शिक्षा मजबूत करने के लिए सरकार ने अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की स्थापना की.लेकिन अब भी कई जगहों के सरकारी स्कूल में शिक्षकों की अजीबो गरीब कारनामे सामने आते हैं.जिससे शिक्षातंत्र बदनाम हो रहा है. ताजा मामला केराबहरा प्राथमिक स्कूल में देखने को मिला.जहां शिक्षक शराब पीकर बच्चों को पढ़ाते हैं.
परिजनों ने बनाया वीडियो :केराबहरा प्राथमिक शाला के शिक्षक रविंद्र सिंह का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. रविंद्र सिंह अक्सर शराब के नशे में स्कूल पहुंचते और बच्चों के साथ बदतमीजी करते.इसकी शिकायत कई बार बच्चों ने अपने पालकों से की.लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.हद तो तब हो गई जब शिक्षक रविंद्र सिंह ने नशे की हालत में मध्यान्ह भोजन को लात मारकर गिरा दिया.वहीं बच्चों की छुट्टी के समय सो गया.जब अभिभावक स्कूल में पहुंचकर शराबी शिक्षक को जगाकर छुट्टी करवाने को कहा तो उसने सुबह के नौ बजे होने की बात कहते हुए छुट्टी करने से मना कर दिया. इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.