मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के नागपुर और बरबसपुर में हुई दो घटनाओं में पांच लोगों की जिंदगी खत्म हो गई. नागपुर चौराहा में खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई.जिसमें दो लोगों की मौत हुई .वहीं दूसरी घटना में बरबसपुर के पास शराब के नशे में कार चालक ने रॉन्ग साइड जाकर दो बाइक को अपनी चपेट में लिया.जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त कार में शराब की बोतलें भी मिली जिसमें चार युवक सवार थे. जिससे ये बात साफ हुई की शराब के नशे में गाड़ी चला रहे शख्स ने ही एक्सीडेंट किया है.
अफसरों से ग्रामीणों ने लगाई गुहार :इस घटना के बाद दुर्घटना वाली जगह पर अफसर जांच करने के लिए पहुंचे. पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शराब का सेवन करके गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.खासकर आधी रात के समय गाड़ियों को रोककर मशीन की मदद से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग हो.चेकिंग में जो भी शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.ताकि अगली बार से कोई शराब पीकर किसी की जिंदगी से ना खेले.