मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ से लगे ग्राम भलोर सहित कई ग्राम पंचायतों में बेखौफ होकर धर्मांतरण का खेल चल रहा है. भोले भाले ग्रामीण लोगों को मौत का भय दिखाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. लोगों को मौत से बचने के लिये चर्च जाने की सलाह दी जा रही है. पूरे जिले में धर्मांतरण का बड़ा कुचक्र धड़ल्ले से चल रहा है. हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक आकाश दुआ ने इस बारे में शिकायत एसपी से की है.
डराकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप :हिंदू संगठन के मुताबिक हर व्यक्ति को अपने जीवन से प्रेम है कोई मरना नही चाहता. इसी डर का फायदा उठाकर प्रचारक दुनिया नष्ट होगी, महामारी, फसल नष्ट, ऐसे असत्य तरीके से प्रचार कर रहे हैं. भोले भाले गांव के लोगों को फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे हैं. ये सब षडयंत्रपूर्वक आदिवासी वर्ग के लोगों को बरगला रहे हैं. ये प्रचारक आदिवासियों को मौत का डर दिखाकर चर्च जाने की सलाह देते हैं. फिर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं.