छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress Observer Sirivella Prasad : कांग्रेस के पर्यवेक्षक श्री वेल्ला प्रसाद का मनेंद्रगढ़ दौरा, टिकट बंटवारे पर कही बड़ी बात

Congress Observer Sirivella Prasad: कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक श्री वेल्ला प्रसाद रविवार को मनेंद्रगढ़ के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. टिकट बंटवारे पर वेल्ला प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. Sirivella Prasad Visit To Manendragarh

Congress Observer Sirivella Prasad
कांग्रेस के पर्यवेक्षक श्री वेल्ला प्रसाद का मनेंद्रगढ़ दौरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2023, 9:28 PM IST

कांग्रेस के पर्यवेक्षक श्री वेल्ला प्रसाद का मनेंद्रगढ़ दौरा

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कांग्रेस के सचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद ने मनेंद्रगढ़ का दौरा किया. मनेंद्रगढ़ भरतपुर और चिरमिरी में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर रिचार्ज किया. इस मौके पर श्रीवेल्ला प्रसाद ने कांग्रेस में किसी तरह के अंतर्कलह से इंकार किया है.

छत्तीसगढ़ में 75 सीटें जीतने का दावा: श्रीवेल्ला प्रसाद ने मनेंद्रगढ़ में बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 75 सीटे जीतेगी. बघेल सरकार के काम से जनता यहां खुश है. हम जनता के बीच वही सभी काम के बारे में बताने जा रहे हैं. इसलिए हम लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी भेट कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी में किसी तरह का अंतर्कलह नहीं है." इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव , कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा और वेंकटेश मौजूद रहे.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur : चुनाव से पहले कौन सच्चा, कौन झूठा की राजनीति ,बीजेपी कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
Champa Devi Pavle Attack On Gulab Kamro: मनेंद्रगढ़ में चम्पा देवी पावले ने विधायक गुलाब कमरो को दी झंडू बाम लगाने की नसीहत, मचा बवाल !

"कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी जुनून देखने को मिल रहा है. जिससे हम छत्तीसगढ़ में 75 सीटें जीतने में सफल हो सकते हैं. मैं प्रदेश में कांग्रेस के सभी प्रभारियों से मुलाकात कर चुनाव व्यवस्था को दुरुस्त कर रहा हूं. आज के दौर के हिसाब से हम लोग तैयारी कर रहे हैं.": श्रीवेल्ला प्रसाद, वरिष्ठ पर्यवेक्षक, कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र का नियम: श्री वेल्ला प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र का राज चलता है. सब लोग मिलजुलकर रहते हैं. जहां तक टिकट बंटवारे की बात रही. यह फैसला आलाकमान कर रही है. मैं टिकट के लिए यहां यात्रा करने के लिए नहीं आया हूं. हम पार्टी के काम से दौरा कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details