मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर : सरगुजा संभाग की भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और सिटिंग एमएल गुलाब कमरो को हराया है. इस विधानसभा में साल 2008 में पहली बार चुनाव हुआ था. तब से अब तक चार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. तीन बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की है.
भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को जानिए: मनेन्द्रगढ़ से अलग होकर बनी ये विधानसभा एसटी जाति के लिए आरक्षित है. यहां गोंड जनजाति के लोग ज्यादा हैं. यानी कि इस सीट पर गोंड जनजाति ही निर्णायक की भूमिका निभाते हैं.उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में गोंड समाज के लोग यहां अधिक है. यही कारण है कि क्षेत्रीय दल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का यहां बेहतर प्रदर्शन रहा है. यहां पिछले चुनाव में कांग्रेस के गुलाब कमरो ने भाजपा प्रत्याशी चंपादेवी पावले को 16 हजार 533 वोटों के अंतर से हराया था.