Bharatpur Sonhat Election War : भरतपुर सोनहत में कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग हुई तेज, विवादित बयान मामले में रेणुका सिंह को नोटिस - भरतपुर सोनहत विधानसभा
Bharatpur Sonhat Election War मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में चुनावी संग्राम का पारा चढ़ने लगा है.रेणुका सिंह के विवादिय बयानों को बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने पलटवार किया है. साथ ही साथ रेणुका सिंह के बयानों पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए उनसे तीन दिनों में जवाब मांगा है.War of words between Congress and BJP
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छ्त्तीसगढ़ की भरतपुर सोनहत विधानसभा में चुनावी संग्राम चरम पर है.कांग्रेस ने यहां से बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के खिलाफ मौजूदा विधायक गुलाब कमरो को टिकट दिया है.गुलाब कमरो सरकार में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.इस दौरान दोनों के बीच खूब जुबानी जंग चल रही है. रेणुका सिंह ने अपनी सभाओं में गुलाब कमरो और कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है. वहीं अब कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने भी रेणुका सिंह की बातों का जवाब दिया है.
'सौ फीसदी झूठी हैं रेणुका सिंह ':अपने चुनावी प्रचार करते हुए विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर सोनहत विधानसभा की बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह के बयान पर पलटवार किया है.गुलाब कमरो ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही रेणुका सिंह को मायके की याद आई है. संक्रमण के समय जब भरतपुर सोनहत की जनता को जरुरत थी तब मायके के लोगों की याद नहीं आई.
''वो बाहरी हैं. उनका मायका विधानसभा में नहीं है. 101 परसेंट झूठ बोल रही हैं. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता ही उनको बाहरी बता रहे हैं.मैंने आज तक किसी को एक गाली नहीं दी. रेणुका सिंह को प्रेमनगर की जनता 2 बार नकार चुकी है. 7 फेरे साथ लेने वाले को भी ये जेल भिजवा चुकी हैं.''-गुलाब कमरो,कांग्रेस प्रत्याशी
रेणुका सिंह को जनता देगी जवाब:गुलाब कमरो ने कहा कि रेणुका सिंह के लापता होने पर 1100 रुपए का इनाम भी पार्टी के सूरजपुर मंडल अध्यक्ष ने रखा था.जो लोग बीजेपी की सभा में जा रहे पर वोट कांग्रेस को देंगे. मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं केवल जनता से डरता हूं. जनता ही रेणुका को सभी बातों का जवाब देगी.आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही रेणुका सिंह ने केल्हारी की सभा में गुलाब कमरो और कांग्रेस सरकार के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था.जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी किया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मांगा जवाब :रेणुका सिंह के उंगली के बदले हाथ काटने वालेविवादित बयान को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान में लिया है. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह को नोटिस जारी किया है. उन्हें तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. निर्धारित समयावधि पर जवाब ने देने पर नियमानुसा कार्रवाई करने की बात कही गई है.