AAP Candidate Akash Jaiswal Filed Nomination: बैंकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी आकाश जायसवाल ने भरा नामांकन, दी ये बड़ी गारंटी - बैंकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र
AAP Candidate Akash Jaiswal Filed Nomination: बैंकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी आकाश जायसवाल ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया है.
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है.बीजेपी नेता भैयालाला राजवाड़े के बाद आप प्रत्याशी आकाश जायसवाल ने गुरुवार को नामांकन भरा. आप प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ जाकर अपना नामांकन भरा है.
आप पार्टी वादा नहीं गारंटी देती है: नॉमिनेशन के बाद आकाश जायसवाल ने कहा कि, "क्षेत्र में बैकुंठपुर के लिए सबसे बड़ा मुद्दा स्वास्थ्य और सड़क व्यवस्था है. बारिश के दिनों में रेलवे स्टेशन के आसपास जलजमाव देखने को मिलता है. आम आदमी पार्टी अपने मुद्दों और संकल्प को लेकर दृढ़ है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में यह दिखाया है कि अगर सचमुच नीयत साफ और इरादा पक्का हो तो आम जनता को उनके हक दिए जा सकते हैं. जरूरी सुविधाएं जनता को निःशुल्क दी जा सकती है. हमारी पार्टी वादा नहीं गारंटी देती है."
छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनने पर मिलेगी ये सुविधा: आकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गारंटी दी है कि छत्तीसगढ़ में आप पार्टी की सरकार बनते ही 300 यूनिट तक बिजली माफ की जाएगी. हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क दी जाएगी. यहां तक कि निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. स्कूलों में बच्चों की फीस नहीं बढ़ाई जाएगी. साथ ही सरकार बनने पर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाएगा. सड़कों के हालात में सुधार किए जाएंगे. बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन तालाब नहीं बनेगा. जिला अस्पताल में उपचार की सुविधा मिलेगी. मरीजों को गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल रेफर नहीं किया जाएगा."
बता दें कि इस बार बैकुंठपुर से बीजेपी के दिग्गज नेता भैयालाल राजवाड़े चुनावी मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस से मौजूदा विधायक अंबिका सिंहदेव को टिकट दिया गया है. आप पार्टी के प्रत्याशी आकाश जायसवाल भी चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं. तीनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का क्षेत्र में दावा कर रहे हैं.