छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खेत गए ग्रामीण पर भालुओं ने किया हमला, दहशत में जी रहे हैं लोग

पिथौरा ब्लॉक में खेत गए एक युवक पर मादा भालू और सावकों ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

पिथौरा ब्लॉक में खेत गए एक युवक भालुओं ने किया हमला

By

Published : Sep 11, 2019, 4:15 PM IST

महासमुंदः क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से भालुओं का आतंक बढ़ गया है. भालुओं के हमले से किसानों में दहशत है. ग्रामीण खेत में अकेले काम करने से डरने लगे हैं. हमले से इलाके में अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. इसके अलावा दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पिथौरा ब्लॉक में खेत गए एक युवक भालुओं ने किया हमला

पिथौरा ब्लॉक के पास के गांव कैलाशपुर में बुधवार सुबह करीब 6 बजे जगदीश यादव और एक अन्य व्यक्ति खेत गए हुए थे, जहां दो शावक सहित मादा भालू ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान एक व्यक्ति जान बचाकर भाग निकला, लेकिन जगदीश बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिससे युवक के सिर और जांघ में गंभीर चोट आई है. घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

इस घटना के एक घंटे बाद भी घायल व्यक्ति की सुध लेने वन विभाग से कोई नहीं पहुंचा, जो विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. इसके साथ यह सवाल भी खड़ा होता है कि आखिर रिहायशी इलाके में जंगली जानवरों का आना क्यों बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details