महासमुंद:राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक बुधवार को एक दिवसीय महासमुंद प्रवास पर रहीं. आयोग की अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट सभागार में लंबित 14 प्रकरणों पर संज्ञान लिया. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि अब तक 3 केस की सुनवाई हुई है. 2 मामले महिला सरपंच से संबंधित थे.
पढ़ें: महिला उत्पीड़न संबंधी 88 मामलों में सुनवाई
आयोग की अध्यक्ष ने सुनवाई के दौरान साफ तौर पर कहा कि निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तीसरे मामले को लेकर बताया गया कि मामला काफी रोचक है. 3 वर्ष पहले हुए किशनपुर हत्या मामले में पीड़ित पक्ष पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. इसलिए आयोग ने अपने खर्च पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट नियुक्त करने का आदेश जारी कर रही है. जो हर पहलुओं पर जांच कर रिपोर्ट आयोग को सौंपेंगे.
पढ़ें: जवाब देने NMDC के अधिकारियों के साथ आये SDM को शो-कॉज नोटिस