छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh: महिला ने ली मौत की सेल्फी - Bagbahra Community Hospital

मोबाइल फोन ने कई लोगों की जिंदगी में बदलाव लाया है. एक दूसरे को संदेश भेजने से लेकर मनोरंजन के लिए मोबाइल जरुरी हो गया है. वहीं लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज भी बढ़ा है. ऐसे ही क्रेज ने महिला की जान ले ली. महिला चाह तो रही थी अपनी यात्रा के खूबसूरत पलों को मोबाइल में कैद करना लेकिन महिला खुद मौत के आगोश में कैद हो गई.

जानिए कहां महिला ने ली मौत की सेल्फी
जानिए कहां महिला ने ली मौत की सेल्फी

By

Published : Nov 9, 2022, 4:41 PM IST

महासमुंद :पहाड़ की चोटी पर खड़े होकर सेल्फी लेना एक महिला को भारी पड़ गया. सेल्फी की चक्कर में महिला की जान चली गई. महासमुंद जिले के खल्लारी माता (khallari mata) दर्शन के लिए पति के साथ आयी महिला की पहाड़ से गिरकर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला पहाड़ पर फोटो खींचवा रही थी. इसी बीच महिला का पैर स्लिप हो गया जिससे शरीर का संतुलन बिगड़ा और वो पहाड़ से गिर गई. गंभीर चोट लगने की वजह से महिला की मौत हुई. महिला को इलाज के लिए बागबाहरा सामुदायिक अस्पताल (Bagbahra Community Hospital) में पहुंचाया गया.लेकिन महिला को मृत घोषित कर दिया गया. (Woman fall death while taking selfie)

ये भी पढ़ें- खल्लारी माता मंदिर में चोरी की वारदात

कैसे घटी घटना :इस पूरे मामले पर खल्लारी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ''चित्रलेखा चक्रधारी अपने पति सोनू चक्रधारी के साथ खल्लारी माता के दर्शन के लिए गई थी. खल्लारी माता के दर्शन कर माता के दरबार के पीछे पहाड़ों पर फोटो खींचा रही थी. इस दरमियान दुर्घटना हो गई. महिला की मौत के बाद पहाड़ में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों की मदद से तत्काल महिला को बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया. वही अब खल्लारी पुलिस मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है.'' (Mahasamund latest news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details