महासमुंद: नगर पालिका की लापरवाही और सुस्त रवैए की वजह से ठंड के दिनों में भी महासमुंद के लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी में लगातार बढ़ते जल संकट की वजह से नगरपालिका के पानी की सप्लाई के दावे की पोल खुल गई है. नगर पालिका लगातार शहर के सभी वार्डों में पानी की भरपूर सप्लाई का दावा करती आ रही है.
दरअसल, जल आवर्धन योजना के तहत महासमुंद के महानदी से इंटकवेल में मोटर लगाकर बेलसोंडा स्थित फिल्टर प्लांट में पानी लाया जाता है. जहां से पानी को फिल्टर करने के बाद शहर की 5 बड़ी टंकियों में पानी की सप्लाई कर शहर में जल की आपूर्ति की जाती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इंटकवेल और फिल्टर प्लांट के मोटर खराब होने के कारण पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से शहर के 30 वार्डों में से ज्यादातर वार्डों में लोगों को पानी की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है. कई वार्डों में पालिका टैंकर के जरिये पानी की सप्लाई तो कर रही है. लेकिन, बावजूद इसके लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे लोग खासे परेशान हैं.