छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद्र के 30 से ज्यादा वार्डों में जल संकट, लोगों को नहीं मिल रहा पानी - mahasamund updated news

30 वार्डों में से ज्यादातर वार्डों में लोगों को पानी की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है. कई वार्डों में पालिका टैंकर के जरिये पानी की सप्लाई तो कर रही है लेकिन बावजूद इसके लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.

water shortages in mahasamund
जल संकट से जूझ रहे वार्डवासी

By

Published : Jan 25, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 5:37 PM IST

महासमुंद: नगर पालिका की लापरवाही और सुस्त रवैए की वजह से ठंड के दिनों में भी महासमुंद के लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी में लगातार बढ़ते जल संकट की वजह से नगरपालिका के पानी की सप्लाई के दावे की पोल खुल गई है. नगर पालिका लगातार शहर के सभी वार्डों में पानी की भरपूर सप्लाई का दावा करती आ रही है.

जल संकट से जूझ रहे वार्डवासी

दरअसल, जल आवर्धन योजना के तहत महासमुंद के महानदी से इंटकवेल में मोटर लगाकर बेलसोंडा स्थित फिल्टर प्लांट में पानी लाया जाता है. जहां से पानी को फिल्टर करने के बाद शहर की 5 बड़ी टंकियों में पानी की सप्लाई कर शहर में जल की आपूर्ति की जाती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इंटकवेल और फिल्टर प्लांट के मोटर खराब होने के कारण पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से शहर के 30 वार्डों में से ज्यादातर वार्डों में लोगों को पानी की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है. कई वार्डों में पालिका टैंकर के जरिये पानी की सप्लाई तो कर रही है. लेकिन, बावजूद इसके लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे लोग खासे परेशान हैं.

विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर बोला हमला

सर्दी के महीने में बढ़ते जल संकट पर विपक्ष ने नगर पालिका अध्यक्ष और सत्ता पक्ष पर हमला बोल दिया है. विपक्ष ने इसे नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही बताया है. अगर जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने इस मामले में सियासी संग्राम की बात कही है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details