छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में शराब दुकान हटाने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

महासमुंद के बेमचा रोड (Bemcha Road) में अंग्रेजी शराब दुकान (english liquor shop) का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीण दुकान को हटाकर कहीं और शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं.

Villagers protest to shift liquor shop in Bemcha road mahasamund
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 2, 2021, 8:59 PM IST

महासमुंद:बेमचा रोड (Bemcha Road) के पास अंग्रेजी शराब दुकान (English liquor shop) स्थापित किए जाने का स्थानीय विरोध कर रहे हैं. शराब दुकान को वहां से हटाकर कहीं और शिफ्ट करने की मांग लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. बेमचा के उप सरपंच (Deputy Sarpanch of Bemcha) देवेंद्र चंद्राकर ने मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों के साथ उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

कुछ समय पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान हटाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था. संसदीय सचिव और विधायक से आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया. अब अंग्रेजी शराब दुकान को एकता चौक से हटाकर बेमचा के वार्ड क्रमांक 17 वर्धमान नगर में शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है. बेमचा के उप सरपंच देवेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में बेमचा के ग्रामीणों के साथ आंदोलन शुरू कर दिया है. चंद्राकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस सम्बंध में संबंधित विभाग को पूर्व ही सूचित कर ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अंग्रेजी शराब दुकान के खुलने से गांव का वातावरण में अत्यधिक प्रभाव पड़ने वाली है. शराब दुकान को कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए तैयार हैं.

ग्रामीणों ने की मारो गांव में शराब दुकान हटाने की मांग

उप सरपंच देवेंद्र चंद्राकर ने कहा कि शराब दुकान को खोलने के लिए न ही कोई अनुमति ली गई और न ही पंचायत से NOC दी गई है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार कलेक्टर सहित उच्चाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details