महासमुंद:जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के ज्यादातर नाले उफान पर हैं. नालों के उफान के कारण लोग मरीजों को खाट पर लेटा कर एक तरफ से दूसरी तरफ ले जा रहे हैं. ग्रामीणों को रस्सी के सहारे आना-जाना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां ग्रामीण पुल नहीं होने की दुहाई दे रहे हैं, वहीं आला अधिकारी समुचित व्यवस्था किये जाने की बात कह रहे हैं.
नाला पार करके आना-जाना कर रहे ग्रामीण
जिले के सरायपाली विकासखण्ड मुख्यालय से सात किमी की दूरी पर बसा है गांव भीखापाली. भीखापाली से कोकडी की दूरी मात्र दो किमी है. ग्रामीणों को कोकडी जाने के लिए कोकडी नाले से गुजरना पड़ता है. दो दिनों से लगातार बारिश के कारण नाला उफान पर है. इससे ग्रामीणों को घुटने भर से ज्यादा पानी में घुसकर जाना पड़ रहा है. जिससे कभी भी कोई बडा़ हादसा हो सकता है.