छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : जंगली सूअर के दांत की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद के सरायपाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगली सूअर के दांत की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Two accused arrested for smuggling wild pig teeth in mahasamund
जंगली सूअर के दांत की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 22, 2020, 12:54 AM IST

महासमुंद :पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेमभुलकर के निर्देशानुसार सरायपाली पुलिस की ओर से क्षेत्र में लगातार अवैध कार्यों पर अकुंश लगाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में 20 अगस्त को सरायपाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगली सूअर के दांत की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सरायपाली पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक बाइक में दो व्यक्ति सवार होकर नीले रंग के बैग में जंगली सूअर का दांत (खिरसा) रखकर सारंगढ़ से जयस्तंभ चौक होते हुए कुटेला चौक की ओर जा रहे है. साथ ही जंगली सूअर के दांत को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है.

पढ़ें:राजनांदगांव: जंगली सुअर ने किया हमला, दो पुरुष और एक बच्ची घायल

सूचना मिलते ही सरायपाली पुलिस कुटेला चौक पहुंची और आरोपियों का इंतजार किया. तभी मुखबिर के बताए मुताबिक दो लोग उसी रास्ते से आते दिखे, जिन्हें रोका गया और उनसे पूछताछ की गई.साथ ही बैग में रखे सामान के संबंध में पूछताछ की, जिस पर दोनों गोल-मोल जवाब देने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों व्यक्तियों और उनके बाइक की तलाशी ली, जिस पर उनको बाइक में रखे काले नीले रंग का बैग मिला. जिसमें 8 जंगली सूअर के दांत(खिरसा), एक एटीएम, 400 रूपये नगदी और 3 मोबाइल मिले. इसके बाद पुलिस ने वस्तुओं को रखने के संबंध में वैध दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर लिया. साथ ही आरोपियों के बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.

आरोपियों के नाम

  • अजय टंडन (उम्र 28) जांजगीर-चांपा जिले के साकिन ठठारी थाना क्षेत्र के बाराद्वार का रहने वाला है.
  • मनोज बरेठ (उम्र 30) जांजगीर-चांपा जिले के साकिन लउसरा थाना क्षेत्र बाराद्वार का रहने वाला है.

आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज

आरोपियों के पास जब्त 8 नग जंगली सूअर के दांत(खिरसा) की कीमत करीबन 8 लाख बताई जा रही है. इसके साथ ही 3 मोबाइल की कीमत करीबन 19,000 बताई जा रही है. इसी तरह बाइक की कीमत 20,000 रूपये बताई जा रही है. वहीं आरोपियों के पास से जब्त किए गए एक एटीएम में 8 लाख 39 हजार 400 रूपये होना बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details