छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी का आरोप निराधार, हमने भी झेला है झीरम घाटी हमले का दंश: टीएस सिंहदेव - TS singhdev

सिंहदेव ने कहा कि 'झीरमघाटी हमले का दंश हमने भी झेला है, हमने भी अपनों को खोया है, उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने क्या कहा था?'

टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

By

Published : Apr 12, 2019, 12:16 PM IST

Updated : Apr 12, 2019, 12:40 PM IST

महासमुंद: पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नेताओं ने कमर कस ली है. दूसरे चरण में महासमुंद लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. मतदान की तारीख नजदीक आते ही बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोक दी है. इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक टीएस सिंहदेव सरायपाली पहुंचे.

टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

सरायपाली पहुंचे टीएस सिंहदेव ने महल ग्राउंड में आयोजित जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की और कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा. सरायपाली पहुंचे टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बस्तर के लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ा होगा.

दंतेवाड़ा हमले को लेकर लगातार लग रहे आरोप पर सिंहदेव ने कहा कि, 'झीरमघाटी हमले का दंश हमने भी झेला है, हमने भी अपनों को खोया है, उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने क्या कहा था?' उन्होंने कहा कि, 'हमने लगातार सवाल खड़ा किया और प्रमाण के साथ कोर्ट में जाकर कहा, लेकिन ये जो आरोप लगा रहे हैं उन आरोपों का इनके पास कोई प्रमाण नहीं है. इन लोगों ने अभी तक कोई एफआईआर तक नहीं दर्ज कराई है.'

Last Updated : Apr 12, 2019, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details