महासमुंद:दंतैल हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों ने बीती रात ग्राम मालीडिह के 6 से ज्यादा किसानों की बाड़ी में घुस कर केला और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है. महासमुंद वनपरिक्षेत्र के 6 से ज्यादा गांव के ग्रामीण हाथियों के कारण दहशत में हैं. कुछ दिन पहले ही गुडरूडीह गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया था. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को गांव से खदेड़ा.
सिरपुर क्षेत्र के 42 गांव के लोग हाथियों के आंतक से परेशान हैं. अभी वर्तमान में एक दंतैल हाथी पिछले एक हफ्ते से इन गांवों में आंतक फैलाए हुए हैं. ग्रामीण मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे है. वहीं, वन विभाग के आला अधिकारी आंकलन के बाद मुआवजा देने की बात कह रहे हैं.