छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: जारी है भालुओं का आतंक, एक महिला समेत दो लोगों को बनाया शिकार - दो घायल

महासमुंद में भालुओं का आतंक जारी. ताजा मामला बागबाहरा वनपरिक्षेत्र का है, जहां तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक महिला और एक पुरुष पर भालू ने हमला कर दिया. फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है.

महासमुंद में भालुओं का आतंक जारी

By

Published : May 11, 2019, 1:22 PM IST

Updated : May 11, 2019, 2:09 PM IST

महासमुंद: जिले में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है. पिछले 11 दिनों में चार लोग भालुओं के आतंक का शिकार हो चुके हैं. ताजा मामला बागबाहरा वनपरिक्षेत्र का है, जहां तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक महिला और एक पुरुष पर भालू ने हमला कर दिया. फिलहाल, उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.

महासमुंद में भालुओं का आतंक जारी

भालुओं के आक्रामक होने की एक अहम वजह भीषण गर्मी भी है. गर्मी की वजह से खाने और पानी की तलाश में वन्य प्राणी अक्सर आवासीय क्षेत्र की तरफ आ जाते हैं. यही वजह है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.

बता दें कि घायल पुरुष और महिला दोनों अलग-अलग स्थानों पर तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे और उसी वक्त भालु ने उनपर हमला कर दिया. फिलहाल, वन अमले ने दोनों को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है.

Last Updated : May 11, 2019, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details