महासमुंद: कोविड -19 की फैलते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. राजस्थान के कोटा में पढ़ाई कर रहे महासमुंद जिले के 97 छात्र फंसे हुए थे, जिनको सरकार की पहल पर छत्तीसगढ़ लाया गया. उसके बाद 46 छात्रों को कवर्धा में और 51 छात्रों को बेमेतरा में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था, लेकिन 14 दिन के पहले ही 8 दिन में छात्रों को महासमुंद लाया गया.
ओडिशा-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में फंसे 18 श्रद्धालु, प्रशासन से मदद की गुहार
जानकारी के मुताबिक महासमुंद के 46 छात्रों को जो कवर्धा में क्वॉरेंटाइन थे. वापस लाने के बाद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिरकोनी में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसके बाद शपथ पत्र भरवा कर उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. सभी छात्रों को नियम शर्तों के बीच उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. परिवारवाले भी बेहद खुश हैं.