महासमुंद : कृषि महाविद्यालय महासमुंद के स्टूडेंट्स मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है कि, 'पिछले 2 सालों से हमारा विद्यालय छोटे से जगह में संचालित हो रहा है, जहां न तो प्रयोगशाला है न ही बैठने की व्यवस्था है और न ही कृषि योग्य जमीन है'.
मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं - षि महाविद्यालय महासमुंद छात्र-छात्राओं का धरना
कृषि महाविद्यालय महासमुंद के स्टूडेंट्स अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
उन्होंने कहा कि, 'इस तमाम समस्याओं के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है. साथ ही वर्तमान में डाइट के भवन खाली करने का नोटिस भी दिया गया है, ऐसे में हम छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है इसीलिए अपनी मांगों को लेकर हम लोग धरने पर बैठे हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है कि, अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो, आंदोलन जारी रहेगा'.
बता दें, कृषि महाविद्यालय के लिए कांपा में 78 एकड़ भूमि आवंटन है, लेकिन कार्य धीमी गति चल रहा है. जिसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये काम पूरे होने में एक साल लग जाएंगे.