छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: डूबने से बचने के लिए पकड़ लिया दोस्त का पैर, दोनों की गई जान - नदी

छिबर्रा एनिकट डैम में एक छात्र अपने दोस्त को बचाने के चक्कर में खुद नदी की तेज बहाव में बह गया. फिलहाल गोताखोरों की टीम छात्र को ढूंढ़ने का लगातार प्रयास कर रही है.

नदी की तेज बहाव में बहा युवक

By

Published : Aug 10, 2019, 10:03 PM IST

महासमुंद: सरायपाली ब्लॉक के छिबर्रा एनिकट डैम में एक छात्र के नदी की तेज बहाव में बहने का मामला सामने आया है. फिलहाल गोताखोरों की मदद से छात्र को खोजने का प्रयास लगातार जारी है.

एनिकट डैम में एक छात्र अपने दोस्त को बचाने के चक्कर में खुद नदी की तेज बहाव में बह गया

मामला उस समय का है, जब अमन प्रधान नाम का छात्र अपने अन्य 4 साथी के साथ एनिकट डैम में नहाने गया था. इस दौरान एक दोस्त का पैर फिसला, उसने गिरते समय दूसरे दोस्त का पैर पकड़ लिया, जिससे दोनों दोस्त नदी में गिर गए.

दोनों नदी के तेज बहाव में फंस गये. दोस्त को नदी के बीच फंसा देख अमन प्रधान दोनों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा, लेकिन खुद बाहर नहीं निकल पाया और नदी के तेज बहाव में बह गया.

इसके बाद दोस्तों ने फौरन ही इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोर के साथ अमन प्रधान की तलाश में जुटी है, लेकिन छात्र का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details