महासमुंद: पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो मारुति ईको वाहन के साइलेंसर से डस्ट चोरी करते थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 लाख रुपये का डस्ट जमा किया गया है. मामला थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन साइलेंसर में जमे डस्ट की कीमत सोने से भी ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में चोरी का ये पहला ऐसा केस है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महासमुंद, चार रायपुर और दो भिलाई के रहने वाले हैं.
दरअसल, चोर साइलेंसर में जमे डस्ट से पैलेडियम नमक एक धातु की चोरी करते थे. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और प्लैटिनम से भी ज्यादा कीमत है. आरोपी छत्तीसगढ़ के महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बलौदा बाजार जिले में 48 मारुति ईको वाहनों में पैलेडियम चुरा चुके हैं. आरोपी वाहन को किराये पर लेकर वारदात को अंजाम देते थे.
आरोपियों के पास से 20 किलो पैलेडियम जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 किलोग्राम डस्ट जिससे पैलेडियम निकाला जाता है, (अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये), दो बाइक, 7 मोबाइल फोन, 7 हजार रुपये नकद जब्त किया गया है. पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंजपारा का रहने वाला गोंविद सिंह राजपूत मारुती ईको वाहन को किराये पर लेता है और अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साइलेंसर को खोलकर साइलेंसर में लगे मेटल डस्ट की चोरी करता है. पुलिस ने बताया, मुखबिर की सूचना पर जब आरोपी के बारे में पता किया गया तो आरोपी मेटल डस्ट (पैलेडियम) को एक थैले में रखकर बेचने के लिए जा रहा था. आरोपी महासमुंद बस स्टैंड के पास खड़ा था. मुखबिर के निशानदेही पर पुलिस बस स्टैंड पहुंचकर मुखबिर के बताए हुलिये के मुताबिक एक शख्स को पकड़ा जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम गोविंद सिंह बताया.
Dhamtari Crime News: कुरूद डबल मर्डर केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार
48 वाहनों से मेटल डस्ट चोरी
गोविंद सिंह से थैले में रखे सामान के संबंध में पूछताछ की गई. जिसपर वो टालमटोल जवाब देने लगा. कड़ाई से पूछताछ करने पर गोविंद सिंह ने बताया कि उसके उत्तर प्रदेश से आकर कपड़ा का व्यवसाय करते हैं. वे उनके साथ सहयोग देता है. उत्तर प्रदेश से इकरार खान, मुकिम खान, फरमान खान, रिंकु उर्फ चंद्रजित यादव उसके पास फेरी लगाने कपड़ा खरीदता था. तभी से सभी से जान पहचान है. लाकडाउन में कामधंधा बंद होने से यूट्यूब के माध्यम से ईको मारुती वाहन के साइलेंसर में लगे मेटल डस्ट की कीमती के बारे में उसे पता चला. गोविंद सिंह ने बताया कि बाजार में मेटल डस्ट की कीमत 20 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है. जानकारी मिलने के बाद उसने ये बात साथियों को बताया और पैसा कमाने के लिए योजना बनाई. योजना के तहत गोविंद सिंह पिछले एक दो महीने से महासमुंद क्षेत्र के कचहरी, टैक्सी स्टैंड, शेरगांव, जामगांव, बेमचा, ईमली भाठा, स्टेशन रोड और फिंगेश्वर, राजिम, गरियाबंद, धमतरी, बलौदा बाजार से 48 ईको मारुती वाहन को किराये पर लेकर उसके साइलेंसर से मेटल डस्ट निकाला है.