छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्डों का आरक्षण, ऐसा बना है समीकरण

नगरीय निकाय चुनाव में जिले के तीन नगर पालिका और तीन नगर पंचायत के वार्डों में बुधवार को आरक्षण कार्य संपन्न हुआ है. 30 वार्डों में OBC, अनारक्षित, SC और ST के लिए वार्डों को आरक्षित किया गया है.

नगरीय निकाय चुनाव

By

Published : Sep 25, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 11:00 PM IST

महासमुंद: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में जिले के तीन नगर पालिका (महासमुंद नगर पालिका, बागबाहरा नगर पालिका और सरायपाली नगर पालिका) और तीन नगर पंचायत (तुमगांव नगर पंचायत, पिथौरा नगर पंचायत और बसना नगर पंचायत) के वार्डों के आरक्षण का कार्य आज (बुधवार) को जिला पंचायत के सभागार में किया गया.

महासमुंद: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्डों का आरक्षण, ऐसा बना है समीकरण

सबसे पहले महासमुंद नगर पालिका के 30 वार्डों में आरक्षण तय किया गया. आरक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, सभी पार्षद के साथ आम लोग भी मौजूद रहे. आरक्षण लाटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया.

तैयारियां शुरू
महासमुंद नगर पालिका के 30 वार्डों में OBC के लिए वार्ड नंबर 1, 3, 7, 8, 17, OBC महिला के लिए वार्ड नंबर 13, 14, 22 को आरक्षित किया गया है. 2, 6, 10, 16 ,18, 20, 23, 24 ,25, 26 और 29 अनारक्षित वार्ड होंगे. वार्ड 28, 27, 19, 15 महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

महासमुंद में आरक्षण कार्य
SC के लिए वार्ड नंबर 11, 21, आरक्षित किया गया है. SC महिला के लिए 4, 9, आरक्षित हुआ है. ST के लिए वार्ड नंबर 12 और 30 को आरक्षित किया गया है. ST महिला के लिए वार्ड नंबर 5 नंबर को आरक्षित किया गया है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details