छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mahasamund crime news : जिला जेल से कैदी फरार, जेल प्रहरी निलंबित - महासमुंद जिला जेल

महासमुंद जिला जेल से एक कैदी प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया है. कैदी चोरी की सजा काट रहा था. रोजाना की तरह वो आज जेल का कचरा फेंकने के लिए बाहर निकला और फिर वापस नहीं आया. कैदी के भाग जाने के बाद काम में लापरवाही बरतने वाले जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है.Mahasamund crime news

महासमुंद जिला जेल से कैदी फरार
महासमुंद जिला जेल से कैदी फरार

By

Published : Nov 24, 2022, 6:37 PM IST

महासमुंद : जिला जेल प्रशासन की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. गुरुवार सुबह मुख्य प्रहरी को चकमा देकर एक कैदी फरार हो गया. फरार कैदी चोरी की सजा काट रहा था. जिसके बाद जिम्मेदार मुख्य प्रहरी राणा प्रताप को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही करने के कारण जेल अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. (Prisoner escaped from Mahasamund District Jail)

महासमुंद जिला जेल से कैदी फरार


कौन था फरार कैदी :आपको बता दें कि पिथौरा के वार्ड 12 रानी सागर निवासी नकुल जिला जेल में एक साल की सजा काट रहा था. उसे 29 अक्टूबर 2022 को सजा सुनाई गई थी. पुलिस ने नकुल को गिरफ्तार कर 24 जुलाई 2020 को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कराया था. वह जमानत पर 13 अगस्त को छूट गया था. बाद में उसे 21 अक्टूबर 2022 को गैर जमानती वारंट पर फिर से जेल में दाखिल किया गया. इसी बीच न्यायालय ने 29 अक्टूबर 2022 को उसे दो धाराओं में एक-एक साल की सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें- फार्मासिस्ट पति की हत्या करने वाली पत्नी अरेस्ट


कैसे भागा कैदी :गुरुवार सुबह 9 बजे जेल के बाहर कचरा फेंकने के लिए नकुल को मुख्य प्रहरी राणा प्रताप की निगरानी में निकाला गया था. तभी कैदी प्रहरी राणा प्रताप को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में ही जेल अधीक्षक ने कैदी के फरार की सूचना महासमुंद थाने में दर्ज कराई. तत्काल प्रभाव से जेल प्रहरी को निलंबित भी कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने रिपोर्ट पर भादवि की धारा 224 के तहत जुर्म दर्ज कर फरार कैदी की तलाश शुरु कर दी है.Mahasamund crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details