महासमुंद : महासमुंद की चार विधानसभाओं में प्रत्याशियों का फैसला तीन दिसंबर को होगा.तीन दिसंबर को सुबह 7 बजे से काउंटिंग की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.सबसे कम मतदान केंद्र होने के बावजूद महासमुंद विधानसभा का रिजल्ट सबसे अंत में आएगा.यहां प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने और प्रत्येक टेबल पर दो-दो मशीनें होने की वजह से परिणाम लेट आने की स्थिति बन रही है. सरायपाली क्षेत्र में सबसे कम प्रत्याशी होने के कारण सरायपाली के नतीजे जल्द आने की संभावना है.
कैसे होगी मतगणना ?:विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी.इसके बाद 14 टेबलों में जिले की चारों विधानसभाओं के ईवीएम खोले जाएंगे. चारों विधानसभाओं के मशीनों की बूथवार गिनती होगी. पिटियाझर कृषि उपज मंडी परिसर में मतगणना की तैयारियां पहले से शुरू हो चुकी हैं.वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल ईवीएम के लिए और दो टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाए जाएंगे.
काउंटिंग के हर पल की होगी रिकॉर्डिंग : तीन दिसंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी.कलेक्टर प्रभात मलिक और निर्वाचन अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह सात बजे स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे. एक- एक विधानसभा की मशीनें उनके टेबलों तक पहुंचाई जाएंगी.स्ट्रांग रूम खोलने से लेकर मशीनों के पहुंचने तक एक-एक पल की वीडियो रिकार्डिंग भी होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. यह काम करीब आधे घंटे में खत्म होगा. डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम के लॉक साढ़े 8 बजे खुलेंगे.इस दौरान जिले के आब्जर्वर, रिटर्निंग आफिसर, उम्मीदवार और उनके एजेंट मौजूद रहेंगे.