महासमुंद: गरीब परिवारों के उत्थान के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई है. लेकिन अक्सर योजनाओं की जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई देती है. आर्थिक रूप से कमजोर भूमिहीन गरीब परिवारों के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की कई योजनाएं है, लेकिन ऐसी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जिसकी बानगी महासमुंद जिले में देखने को मिल रही है. जिले का एक गरीब परिवार मकान टूट जाने के बाद पिछले 6 सालों से यात्री प्रतीक्षालय में रह रहा है. इस गरीब परिवार को आज तक मकान बनाने के लिए कोई भी सरकारी मदद नहीं मिली. गरीब परिवार तमाम तरह की तकलीफों को सहते हुए यात्री प्रतीक्षालय में रहने को मजबूर है.
महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्राम साईसराईपाली में जयंत निषाद का परिवार निवास करता है. परिवार की माली हालत ठीक नहीं हैं, भूमिहीन परिवार के पास रहने के लिए एकमात्र सहारा उनका कच्चा मकान था. जो करीब 6 साल पहले पहले बारिश के चलते गिर गया और रहने के लिए इनके पास कुछ भी नहीं रहा.
पढ़ें-खदान में राख भरने का काम कर रही कंपनी की बड़ी लापरवाही, 10 किसानों की फसल हुई बर्बाद
ग्राम वासियों ने इस परिवार की मजबूरी को देखते हुए इन्हें ग्राम में बने यात्री प्रतीक्षालय में आश्रय दिया. जहां यह परिवार पिछले 6 साल से रह रहा है. परिवार ने यात्री प्रतिक्षालय को ही अपना घर बना लिया है. जयंत निषाद अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ यात्री प्रतीक्षालय में गुजर-बसर कर रहे हैं. इनके पास ना तो खुद का मकान है और ना ही मकान बनाने के लिए जमीन है. निषाद एक ही कमरे में पत्नी, मां और तीनों बच्चों के साथ रहते हैं. खुद की कोई कृषि भूमि नहीं होने के कारण किसी तरह रोजी मजदूरी कर यह परिवार अपना जीवन यापन कर रहा है.