महासमुंद: जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिलने से हितग्राही काफी खुश है. इस योजना से उन्हें उस समय मदद मिली जब उनका सब कुछ छिन गया. योजना के जरिए 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि मिल रही है जिससे कर्ज चुकाने से लेकर बच्चों की शादी और पढ़ाई की परेशानी दूर हो रही है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से मिला लाभ
महासमुंद की रहने वाली गीता सेन का महिला नागरिक बैंक में बचत खाता था. बैंक मैनेजर ने उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बताया तो गीता सेन ने अपना और पति के नाम से योजना का लाभ लिया और 330 रुपये वार्षित प्रीमियम राशि जमा कराकर खाता खुलवाया. अचानक गीता के पति की तबियत ज्यादा खराब हो गई और उनकी मौत हो गई. पति की मौत के बाद गीता को अपनी बेटी की शादी की चिंता सताने लगी.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के हितग्राही पति की मौत के बाद मिले बीमा के 2 लाख रुपये
इसी बीच गीता किसी काम से बैंक गई तो बैंक मैनेजर ने बीमा का लाभ देने के लिए आवेदन देने को कहा. पूरी प्रक्रिया होने के बाद गीता को बीमा की राशि से 2 लाख की राशि मिली. जिससे गीता ने अपनी बेटी की शादी की. गीता बताती है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ने उसकी पूरी चिंता दूर कर दी. गीता ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ लेने की अपील कर रही है.
कुंवारा गांव से सीखें कैसे महामारी से जीत सकते हैं जंग
2 लाख रुपये से चुकाया कर्ज
बेलटुकरी गांव की रहने वाली द्रोपदी बघेल को भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिला है. द्रोपदी ने भी अपना और अपने पति का इस बीमा योजना के अंतर्गत खाता खोला था. पति की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई. जिसके बाद द्रोपदी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा क्योंकि पति ने कुछ लोगों से कर्ज ले रखा था. पति की मौत के बाद सभी ने कर्जा वापस करने का दबाव बनाया. द्रोपदी महिला नागरिक बैंक पहुंची और बीमा के लिए आवेदन दिया. जिससे उसे 2 लाख रुपये मिले. इन रुपयों ने द्रोपदी ने कर्ज चुका दिया है. अब खेती-किसानी करके खुशहाल जीवन बिता रही है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बताते हुए द्रोपदी कहती है कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए काफी अच्छी है. इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेना चाहिए.
सालाना सिर्फ 330 रुपये की प्रीमियम राशि
इस योजना के संदर्भ में बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मदद देना ही इस योजना का उद्देश्य है. ताकि परिवार के किसी शख्स के जाने के बाद भी परिवार के बाकी बचे लोग सुरक्षित रहे. 18 साल से 50 साल के बैंक खाताधारक इसका लाभ ले सकते हैं. सिर्फ 330 रुपये के सालाना प्रीमियम राशि से ये खाता खोला जाता है. जिले में 69 हजार लोग इस योजना से जुड़े है. अब तक 238 क्लेम में से 233 क्लेम का पेमेंट हो चुका है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत 9 मई 2015 में हुई. महासमुंद जिले के विभिन्न बैंकों में 119 शाखाओं के माध्यम से यह योजना संचालित की जा रही है.