महासमुंद: बिना दस्तावेज करोड़ों रुपए के सोना लेकर संदिग्ध लोगों को सिंगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले की जांच के लिए रिपोर्ट एसआईटी को सौंपी जा रही है. गुरुवार को सिंघाड़ा क्षेत्र के अंतर राज्य चेक पोस्ट रेहटी खोल में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई है.
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 4 किलो 480 ग्राम सोने के ज्वेलरी और 32 लाख 84 हजार 500 रुपए नगद बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. संदिग्ध कार तेज रफ्तार से ओडिशा की ओर से आ रही थी. सिंगोड़ा पुलिस ने वाहन को रोककर उसकी जांच की तो, वाहन के सीट के पीछे एक चेंबर बना हुआ था. पुलिस टीम को शक हुआ. चेंबर को खुलवा कर चेक किया गया, तो अलग-अलग प्लास्टिक के बॉक्स में सोने की ज्वैलरी और कैश रखा था, जिसे जब्त कर लिया गया.
पढ़ें:रायपुर : कोरोना संकट के बीच हड़ताल पर जा सकते हैं 13 हजार स्वास्थ्यकर्मी
पूछताछ में हुआ ये खुलासा
वाहन चालक देवेंद्र साहू, शरद शर्मा और भरत राजपूत से नगदी रकम और सोने की ज्वेलरी के संबंध में पूछताछ की गई. इस पर भरत राजपूत ने सदर बाजार रायपुर के ज्वेलर्स दुकान काम करने की बात कही गई. उसने बताया कि चालक देवेंद्र कुमार साहू के साथ ज्वेलर्स के मालिक के कहने पर दुकान से 5 किलो 500 ग्राम की ज्वेलरी लेकर बिक्री करने ओडिशा जाने और ओडिशा से विभिन्न ज्वेलरी शॉप में सोने की बिक्री कर रकम वसूली कर वापस रायपुर लेकर जाने की बात बताई है. पुलिस की टीम ने भरत राजपूत से रकम वसूली के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा पाया. कैश रकम वसूली के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने पर रकम, ज्वेलरी और कार के साथ सभी संदिग्धों को पुलिस हिरासत में ले लिया है.