महासमुंद : बसना पुलिस ने चांदी की तस्करी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए व्यक्तियों की कार से 109 किलो चांदी बरामद हुई है, जिसमें से 55 नग चांदी की सिल्ली जिसका वजन 86 किलो और 11 पैकेट में साढ़े 22 किलो चांदी की पायल जब्त की गई है. चांदी की कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है.
पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग
पुलिस बसना और पुलिस श्रीपाली टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान यूपी पासिंग की कार को रोका गया. जिसमें तीन लोग दुर्जन सिंह, प्रमोद सिंह, दरबार सिंह, कार में सवार थे. जब कार की चेकिंग की गई तो उसमें पीछे सीट के नीचे चांदी की सिल्ली और पैकेट रखा गया था. जिसमें तीनों व्यक्ति कटक (ओडिशा) से यूपी लेकर जा रहे थे.