छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

40 लाख की चांदी के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, नहीं दिखा पाए पेपर्स - पुलिस ने किया चेकिंग

बसना पुलिस ने तीन लोगों को चांदी की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. इनके पास चांदी को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे.

बसना पुलिस ने तीन लोगों को चांदी की तस्करी करते गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2019, 2:28 PM IST

महासमुंद : बसना पुलिस ने चांदी की तस्करी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए व्यक्तियों की कार से 109 किलो चांदी बरामद हुई है, जिसमें से 55 नग चांदी की सिल्ली जिसका वजन 86 किलो और 11 पैकेट में साढ़े 22 किलो चांदी की पायल जब्त की गई है. चांदी की कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है.

40 लाख की चांदी के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, नहीं दिखा पाए पेपर्स

पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग

पुलिस बसना और पुलिस श्रीपाली टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान यूपी पासिंग की कार को रोका गया. जिसमें तीन लोग दुर्जन सिंह, प्रमोद सिंह, दरबार सिंह, कार में सवार थे. जब कार की चेकिंग की गई तो उसमें पीछे सीट के नीचे चांदी की सिल्ली और पैकेट रखा गया था. जिसमें तीनों व्यक्ति कटक (ओडिशा) से यूपी लेकर जा रहे थे.

पढ़ें : राजनांदगांव : शुभम हत्याकांड मामले में पिता ने कहा- मेरी जान को खतरा

चांदी के नहीं मिले दस्तावेज

पुलिस ने जब चांदी से संबंधित दस्तावेज मांगा तो वे पेपर्स नहीं दिखा पाए. बसना पुलिस ने चांदी जब्त कर ली है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details