छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में चेक पोस्ट पर 72 लाख 55 हजार रुपये के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - महासमुंद न्यूज

महासमुंद में 72 लाख 55 हजार 9 सौ रुपये का अवैध परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई है.

Police arrested two accused huge cash
अवैध कैश के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2021, 10:47 PM IST

Updated : May 4, 2021, 11:10 PM IST

महासमुंद:सिंघाड़ा पुलिस ने 72 लाख 55 हजार 9 सौ रुपये का अवैध परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है. दोनों व्यक्ति ओडिशा से आ रहे थे, जिन्हे पुलिस ने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट रेडीखोल में पकड़ा. दोनों ने नकदी संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए. पुलिस ने धारा 102 के तहत रुपये को जब्त किया और सूचना आयकर विभाग को दी.

चेक पोस्ट पर 72 लाख 55 हजार रुपये के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन लगा हुआ है. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से एक कार महासमुंद की ओर आ रही है. सूचना पर पुलिस ने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट रहतीखोल में एक सफेद रंग की कार को रोका. कार में दिनेश तिवारी और योगेश कुमार सिंह मौदूद थे जो दुर्ग-भिलाई के रहने वाले है. पुलिस ने पूछताछ की तो संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. उसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली. डिक्की में लाल रंग का बैग और सफेद थैला रखा हुआ. जिसमें 72 लाख 55 हजार 9 सौ रुपये रखे हुए थे.

जब्त रुपये

भिलाई में लूट और चोरी के मामले में युवती समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

आयकर विभाग को दी गई सूचना

दोनों के पास कोई वैधानिक कागजात नहीं थे. पुलिस ने धारा 102 के तहत रुपये जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी. एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने रुपये ओडिशा से वसूल करके लाना बताया. लेकिन इनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है.

Last Updated : May 4, 2021, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details