महासमुंद : होली का त्योहार उमंग और उत्साह का होता है, लेकिन कई बार हुड़दंग के चलते रंग में भंग पड़ जाता है. ऐसे में जिला पुलिस ने रास्ते से गुजर रहे लोगों को गुलाब देकर शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की. साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी.
महासमुंद : पुलिस ने लोगों को दिया गुलाब, शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की - यातायात का पालन करें
होली का त्योहार उमंग और उत्साह का होता है, लेकिन कई बार हुड़दंग के चलते रंग में भंग पड़ जाता है.
पुलिस
बाइक पर ट्रिपलिंग करने वाले लोगों को पुलिस ने रोककर गुलाब दिया और उन्हें दोबारा ऐसा न करने की समझाइश दी. साथ ही इसके नुकसान भी बताए.
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, 'ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनें, दो सवारी चले, प्रेशर हॉर्न यूज न करें और शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाएं'.