छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की 'नदिया किनारे किसके सहारे' मुहिम को सासंद ने सराहा, कहा- PM के सपने को किया साकार - महासमुंद न्यूज

महासमुंद के बैगा खमरिया गांव में रविवार को जोंक नदी के किनारे लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पौधरोपण किया. ईटीवी भारत द्वारा चलाए जा रही 'नदिया किनारे किसके सहारे' मुहिम में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी के तहत लोगों ने नदी के किनारे पौधे लगाकर ईटीवी भारत की खास मुहिम में अपना सहयोग दिया.

ETV भारत की मुहिम में शामिल सांसद व ग्रामीण

By

Published : Aug 26, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 8:57 PM IST

महासमुंद:ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे किसके सहारे' के कार्यक्रम में महासमुंद जिले के सभी गांव और नदी के किनारे बसने वाले लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के साले भाटा पंचायत आश्रित ग्राम बैगा खमरिया में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ.

ETV भारत की 'नदिया किनारे किसके सहारे' मुहिम को सासंद ने सराहा

जनसंख्या महज 450, जज्बा 4 लाख के बराबर
बैगा खमरिया गांव में आदिवासी, मरार, पटेल और गाढ़ा जाति के लोग ही रहते हैं. इस गांव की जनसंख्या की बात करें तो महज 450 लोग ही यहां निवासरत हैं. लेकिन इनका जज्बा चार लाख लोगों के बराबर है. ये सब जोंक नदी, जो गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर है, वहां खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं.

पीले कपड़े पहनकर मुहिम में शामिल हुए लोग
गांव की सभी महिलाएं पीले रंग की साड़ी और पुरुष पीले रंग का टीशर्ट पहनकर जोंक नदी के किनारे वृक्षारोपण कर अपनी जोंक नदी को बचाने के लिए आगे आए. साथ ही ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे किसके सहारे' को बहुत सराहा. उनका कहना है कि यह ETV भारत की मुहिम का ही नतीजा है कि लोग पर्यावरण और नदियों के प्रति जागरूक हो रहे हैं.

नदियों को बचाने में ETV भारत की अहम भूमिका- सांसद
कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा के सांसद चून्नीलाल साहू जी भी शामिल हुए. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना था नदियों को बचाना है और इस पर उन्होंने काम भी किया. उस सपने और उस काम को जमीन तक लाने में ETV भारत का बड़ा ही अहम रोल है. इसलिए मैं ETV भारत को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और उनका आभारी भी हूं.

Last Updated : Aug 26, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details