महासमुंद:छत्तीसगढ़ सरकार भुइयां सॉफ्टवेयर को डेवलप कर दी है. खेती किसानी और मकान के रिकार्ड को भुईया कार्यक्रम में अपडेट किया गया है. राजस्व संबंधित कई रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिए गए हैं. 2001 में ऑनलाइन कर दिया गया है. इसमें कई खामिया हैं. कुछ जगहों का नक्शा अभी तक ऑनलाइन नहीं मिल रहा है. ऐसे में रजिस्ट्री और कृषि कार्य में परेशानी हो रही है. किसान राजस्व कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
पढ़ें: महासमुंद: भुइयां सॉफ्टवेयर ने पटवारियों की बढ़ाई परेशानी, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
राजस्व विभाग ने भुइयां कार्यक्रम के तहत खसरा, खाता, नक्शा ऑनलाइन नहीं कर पाया है. ऑनलाइन रिकार्ड नहीं निकल पा रहे हैं. बागबाहरा ब्लॉक के लालपुर बागबाहरा के किसान का पुराना नक्शा फट गया है. ऐसे में ऑनलाइन B-1, खसरा नहीं निकल रहा है. किसान परेशान नजर आ रहे हैं.
सोसायटी से खाद-बीज और बैंक से लोन नहीं मिल रहा