महासमुंद: महासमुंद के सरायपाली थाना के छिबर्रा गांव में विवाह समारोह के दौरान नाचने गाने को लेकर हुए विवाद (Controversy over dance in Mahasamund) में एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि नाच पर हुए विवाद के दौरान तीन लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे से पीटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, लमकेनी निवासी दूल्हा आशीष साहू की बारात सरायपाली के ग्राम छिबर्रा पहुंची, जहां विवाह समारोह में बाराती आये सभी लोग नाच-गाना कर रहे थे. इसी दौरान गांव के तीन युवक का विवाद और गाली-गलौज बारात में आये युवक राजकुमार सिदार के साथ हो गया.
Murder in Mahasamund: शादी समारोह में नाचने को लेकर हुए विवाद में हत्या - महासमुंद में डांस विवाद में एक की मौत
महासमुंद के छिबर्रा गांव में शादी के दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद (Controversy over dance in Mahasamund) में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामले में दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि एक फरार है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
यूं बढ़ा विवाद:देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से ताबड़तोड़ मारपीट शुरू हो गई, जिसमें तीन युवकों ने राजकुमार सिदार पर बेरहमी से क्रिकेट बैट, लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिस पर मृतक के सर पर गंभीर चोट आ गई. अधिक खून निकलने से राजकुमार की मौके में ही मौत हो गई. तीनों आरोपियों की पहचान होने पर सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने तत्काल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी को तलाश रही है. इधर, चिकित्सक का कहना है कि अधिक खून बहने से व्यक्ति की मौत हो गई. मामले में थाना प्रभारी उचित कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
TAGGED:
महासमुंद में डांस पर विवाद