महासमुंद: तेंदूकोना थाना क्षेत्र के बिराजपाली में करीब चार दिन पहले हुए हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बिराजपाली में वेदप्रकाश बरिहा की हत्या करने के बाद से ही आरोपी बीरसिंग बरिहा फरार था जिसे ढूंढने के लिए टीम लगी हुई थी.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ओडिशा में छुपा हुआ है. सूचना के आधार पर टीम उस स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.