छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद को 'मुनगा हब' बनाने के लिए लोगों ने 3 एकड़ में किया पौधरोपण - 3 एकड़ में मुनगा का पौधा

छत्तीसगढ़ सरकार वन विभाग के माध्यम से पूरे प्रदेश में पौधरोपण को लेकर अभियान चला रही है. इसके तहत महासमुंद के बागबाहरा ब्लॉक में 3 एकड़ में मुनगा का पौधा लगाया गया है.

munga hub in mahasamund
मुनगा

By

Published : Jul 28, 2020, 3:59 PM IST

महासमुंद:बागबाहरा ब्लॉक के वनांचल में ग्रामीणों ने पौधरोपण अभियान के तहत मुनगा हब बनाने की पहल की है. इसके लिए ग्रामीणों ने 3 एकड़ में मुनगा के पौधे लगाये हैं. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की परिकल्पना 'मुनगा' पौधरोपण योजना के तहत गांव में करीब 3 एकड़ में 'मुनगा' लगया गया है. मौके पर पौधरोपण कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने किया है.

ग्राम पंचायत द्वारतरा कला के सरपंच भुखन सिन्हा ने बताया कि 'मुनगा' परिकल्पना ग्रामीणों को आत्म निर्भर बनाने में कारगर साबित होगा. उन्होंने बताया कि महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए करीब 3 एकड़ में मुनगा बाड़ी और गोठान का निर्माण कराया जा रहा है.

महिलाओं को बनना है आत्मनिर्भर

मौके पर सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग मिलेगा. साथ ही उसकी पत्ती और फल आंगनबाड़ी में पढ़ने वालों बच्चों के भोजन में उपयोग कर कुपोषण से लड़ाई लड़ा जाएगा.

पढ़ें- Special: मुनगा से मिटेगा कुपोषण, जानकारों ने बताया 'रामबाण'

औषधीय गुणों से भरपूर है मुनगा
छत्तीसगढ़ में पौष्टिक और औषधीय गुणों से भरपूर मुनगा पौधरोपण अभियान के तहत 6 जुलाई को एक ही दिन में 33 हजार 746 स्कूल, आंगनबाड़ी और आश्रम-छात्रावासों के परिसर में 3 लाख 15 हजार 120 पौधे लगाये गए.

सीएम की परिकल्पना 'कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बीड़ा उठाया है. इसी के तहत प्रदेशभर में मुनगा का पौधा लगाया जा रहा है. जानकार बताते हैं, मुनगा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसका फल बहुत ही पौष्टिक होता है. जिसे कुपोषण के खिलाफ रामबाण माना जाता है.

पढ़ें- महासमुंद: पौधरोपण के दूसरे चरण की शुरुआत, लगाए गए 1 लाख से ज्यादा पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details