महासमुंद: जिले के सिरपुर क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हुई बारीश और अंधी तुफान ने विद्युत विभाग की पोल खोल कर रख दी है. जिले के 4-5 गांवों में पीछले एक हफ्ते से बिजली की कटौती काफी बढ़ गई है. हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों का रात के अंधरे में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
महासमुंद : हाथी प्रभावित क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, खतरे में है जान - बिजली कटौती
महासमुंद के अचानकपुर, बन्दोरा, खिरसाली, रायतुम, पटेवा, सिनोधा गांव में पिछले एक हफ्ते से बिजली की आंखमिचौली का खेल चल रहा है. रात के समय ग्रामीणों को केवल दो से तान घंटे की बिजली नसीब हो पाती है.
महासमुंद के अचानकपुर ,बन्दोरा ,खिरसाली , रायतुम , पटेवा ,सिनोधा गांव में पीछले एक हफते से बिजली की आंखा मिचौली का खेल चल रहा है. रात के समय ग्रामीणों को केवल दो से तान घंटे ही बिजली नशीब हो पाती है. बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण परोशान है. हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों को आए दिन जान का खतरा बना रहता है. ग्रमीणों ने विद्युत विभाग से 24 घंटे बीजली देने की मांग कही है.
अघोषित बिजली कटौती से किया इंकार
इस पूरे मामले में विद्युत विभाग के आला अधिकारी अघोषित बिजली कटौती की बात से इंकार करते हुए अपना ही राग अलाप रहे है. बता दें कि बरसात से पहले विद्युत विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर हर साल मेंटनेंस का काम किया जाता है लेकिन इसके बावजूद हल्के तूफान में बिजली के तार का टूटना विद्युत विभाग के कार्यप्रणाली पर प्रश्नन चिन्ह लगा रहा है.