महासमुंद:पिछले कुछ दिनों के अंदर ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 नए मरीज मिले हैं. नए केस सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट है. जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, उसके आस-पास 3 से 4 किलोमीटर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. पुलिस फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक कर रही है.
पुलिस कंटेंनमेंट जोन और उसके आसपास के पूरे एरिया में फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक कर रही है. महासमुंद एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ कंटेंनमेंट जोन और महासमुंद जिले में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लाउडस्पीकर से कंटेंटमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले लोगों को घर में रहने के लिए कहा है. वहीं शहरवासियों को उस एरिया से दूर रहने की समझाइश भी दी जा रही है.
पढ़ें:बालोद: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहर में निकाला मार्च